Activities

NSS

महाविद्यालय में राष्ट्रीय योजना की एक ईकाई कार्यरत है, जिनका प्रमुख उद्देश्य है- छात्राएं समाज सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास करें एवं अपना अनुभव बढ़ाएं। कार्यक्रम को अभिनव बनाने के लिए एड्स के प्रति जागरूकता, बस्ती गोद लेने की अनिवार्यता, साक्षरता, पर्यावरण सरंक्षण, महिला विकास एवं उत्थान, बंजर भूमि विकास, राष्ट्र व प्रदेश के द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों को एकीकृत रूप में छैै के साथ जोड़ा गया है। दो वर्ष लगातार एवम् 240 घण्टे उत्कृष्ट कोटि कार्य करने वाली स्वंय सेविकाओं को प्रत्येक वर्ष राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र एवं सम्मान प्रदान किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत महाविद्यालय की छैै इकाई में 100 छात्राएं पंजीकृत की जाती है।

Red Ribbon

The Red Ribbon Club is a voluntary on-campus intervention program for students in educational institutions. It is initiated and supported by the State AIDS Control Society and implemented through multi-sectoral collaboration, particularly, using the services of cadre officers of the State's National Service Scheme (NSS).

Sports

महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा को भी महत्व दिया जाता है। इस क्षेत्र में संस्था की छात्राओं ने सफलता के उच्च आयाम स्थापित किए है। महाविद्यालय में प्रशिक्षित डी.पी.ई. के कुशल निर्देशन में सभी खेलों की सुविधा उपलब्ध है। महाविद्यालय के पास एक विशाल क्रीडा स्थल है। जहां पर खिलाड़ियों को खेलने के लिए सामग्री एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को महाविद्यालय के नियमों के आधार पर कुछ विशेष प्रकार की रियायतें एवं आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।

Co-curricular

छात्राओं की आन्तरिक बौद्धिक गुणों को उजागर व विकसित करने हेतू प्रतिवर्ष दिसम्बर /जनवरी माह में विज्ञान व गृह विज्ञान विभागों द्वारा दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें महाविद्यालय की छात्राओं के साथ-2 शहर की विभिन्न विद्यालयों की 11वीं व 12वीं कक्षा की छात्राओं को आंमत्रित किया जाता है। इस मेले में छात्राएं स्वंय अपने मनोयोग से विभिन्न थीम पर चार्ट, स्थिर व क्रियाशील मॉडल, द्वारा न केवल अपनी प्रतिभा दर्शाते है लेकिन सामान्य जीवन की रोजमर्रा आवश्यकताओं के लिए सरल व उपयोगी समाधान प्रस्तुत करते है। कम्पयूटर अध्ययनरत छात्राओं द्वारा वैबसाइट निर्माण व कार्य सरलीकरण हेतु विभिन्न साटवेयर निर्मित किए जाते है। गृहविज्ञान की छात्राओं द्वारा वर्षभर में निर्मित परिधान कढ़ाई व बुनाई कार्य, चित्र व अन्य विविध उपयोगी वस्तुओं का प्रदर्शन किया जाता हैं इसके अतिरिक्त रंगोली, मेंहदी, स्लाद डेकोरेंशन, व्यंजन निर्माण आदि दर्शाया जाता है। सभी पदर्शन प्रतियोगिता के रूप में होते है तथा प्रथम व द्वितीय स्थान जीतने वालों को पुरस्कार दिए जातें है।

Campus Life Our Core Values are Commitment to women education Care about women career and Integrity towards self community and humanity.