Sports
महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा को भी महत्व दिया जाता है। इस क्षेत्र में संस्था की छात्राओं ने सफलता के उच्च आयाम स्थापित किए है। महाविद्यालय में प्रशिक्षित डी.पी.ई. के कुशल निर्देशन में सभी खेलों की सुविधा उपलब्ध है। महाविद्यालय के पास एक विशाल क्रीडा स्थल है। जहां पर खिलाड़ियों को खेलने के लिए सामग्री एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को महाविद्यालय के नियमों के आधार पर कुछ विशेष प्रकार की रियायतें एवं आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।