Admission Procedure
महाविद्यालय में प्रवेश, आवेदन विवरणिका के साथ संलग्न निर्धारित फार्म को पूरी तरह भर कर प्रवेशाधिकारी को निर्धारित अवधि के अन्दर जमा करवाने पर होगा। प्रवेश प्रार्थना पत्र (Admission Form) के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्र (Certificate) सलंग्न करने होंगे।
- प्रवेश के लिए न्यनतम योग्यता वाली परीक्षा की मूल अंक तालिका की दो फोटो स्टेट सत्यापित प्रतिलिपियॉं।
- अंतिम शिक्षण संस्था का मूल स्थानान्तरण पत्र (Transfer Certificate)
- अंतिम शिक्षण संस्था के प्राचार्य द्वारा प्रदत्त मूल चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
- माध्यमिक परीक्षा के प्रमाण-पत्र की सत्यापित (Attested) प्रतिलिपि जिसमें जन्मतिथि अंकित हो।
- यदि छात्रा राजस्थान से बाहर के क्षेत्र से हो तो प्रवर्जन प्रमाण-पत्र (Migration Certificate) की मूल प्रतिलिपि। यदि उपरोक्त कोई प्रमाण-पत्र प्रवेश के समय न हो, तो उसे एक माह में प्रस्तुत करना होगा अन्यथा छात्रा का महाविद्यालय में प्रवेश व महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में नामांकन नहीं होगा।
- फार्म पर चिपकाने एवं परिचय पत्र पर लगाने के लिए पासपोर्ट साईज की दो फोटो।
- SC/ST/OBC/ Handicapped के प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी।
- प्रवेश के नियम महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय तथा राजस्थान सरकार की सूचना एवं निर्देशों के अनुसार परिवर्तनीय है।
Fees
शुल्क पूरे सत्र का जमा करवाना होगा चाहे छात्रा का प्रवेश किसी भी दिन हुआ हो।
प्रथम किश्त प्रवेश के समय दूसरी किश्त सितम्बर माह में व तीसरी किश्त नवम्बर या विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म के समय ली जाएगी।
महाविद्यालय शुल्क प्राप्ति की रसीद सुरक्षित रखी जावे तथा आवश्यकता होने पर कार्यालय में प्रस्तुत की जाए। समयानुसार किश्त जमा करवाने पर नियमानुसार जुर्माना देना होगा।
एक बार शुल्क लेने के बाद प्रवेशार्थी का शुल्क लौटाया नहीं जाएगा।
सभी छात्राओं को प्रवेश के साथ एक परिचय-पत्र व पुस्तकालय पत्र (Identity Card & Library Card) जारी किया जाएगा। परिचय पत्र खो जाने की स्थिति में 50/- शुल्क देकर नया परिचय-पत्र लिया जा सकता है।
Scholarship
महाविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्राओं को छात्रवृति दी जाती है। इसके अतिरिक्त निदेशालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान सरकार द्वारा कई वर्गो के अन्तर्गत छात्रवृत्तियां दी जाती है। महाविद्यालय द्वारा आवश्यक प्रार्थना पत्र निदेशालय को प्रेषित करवाए जाते है जिसकी विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही समय-2 पर इनकी सूचना सूचनापट्ट पर भी उपलब्ध करवाई जाती है। पिछले सत्र से कुछ एन.जी.ओ जैसे ‘‘सुमेधा’’, जयपुर तथा ‘‘जिन्दल ट्रस्ट’’, दिल्ली से भी लगभग 25 छात्राओं को रू. 3000 से रू. 15000 तक की छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई गई है। पांच विज्ञान वर्ग की छात्राओं को रू. 60000/- के हिसाब से छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई गई है। आवेदन की अन्तिम तिथि 25 सितम्बर है।
- अल्प संख्यक/जिला परिषद M Line Form
- ST, SC, OBC जिला समाज कल्याण विभाग
- महिला योग्यता 60%,1 लाख से कम
- Teacher Parent (But Death)
- Border Area(Army)
- मुख्यमंत्री योजना 20 Aug, 1 लाख से कम, 12th + 75000 Rank
- विज्ञान संकाय में 60,000 Rank
- Commerce – 20,000 Rank
- Sumedha – 20,000 Rank
- सीताराम जिन्दल दिल्ली, 70%, 1 लाख
