Srijan Gallery


सृजन

छात्राओं की आंतरिक बौद्धिक गुणों को उजागर व विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष दिसम्‍बर/जनवरी माह में विज्ञान व गृह विज्ञान विभागों द्वारा दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें महाविद्यालय की छात्राओं के साथ साथ शहर की विभिन्‍न विद्यालयों की 11वीं व 12वीं कक्षा की छात्राओं को आंमत्रित किया जाता है। इस मेले में छात्राएं स्‍वयं अपने मनोयोग से विभिन्‍न थीम पर चार्ट, स्थिर व क्रियाशील मॉडल द्वारा न केवल अपनी प्रतिभा दर्शाते है लेकिन सामान्‍य जीवन की रोजमर्रा आवश्‍यकताओं के लिए सरल एवं उपयोगी समाधान प्रस्‍तुत करते है। कम्‍प्‍यूटर अध्‍ययनरत छात्राओं द्वारा वैबसाइट निमार्ण व काये सरलीकरण हेतु विभिन्‍न साफ्‍टवेयर निर्मित किये जाते है। गृहविज्ञान की छात्राओं द्वारा वर्षभर में निर्मित परिधान कढाई व बुनाई कार्य, चित्र व अन्‍य विविध उपयोगी वस्‍‍तुओं का प्रदर्शन किया जाता है। इसके अतिरिक्‍त रंगोली, मेंहदी, स्‍लाद डेकोरेशन, व्‍यंजन निमार्ण आदि दर्शाया जाता है। सभी प्रदर्शन प्रतियोगिता के रूप में होते है तथा प्रथम व‍ द्वितीय स्‍थान जीतने वालों को पुरस्‍कार दिये जाते है।


There is no photo in album



Campus Life Our Core Values are Commitment to women education Care about women career and Integrity towards self community and humanity.