उमंग
छात्राओं के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक उत्साहवर्धन हेतु प्रतिवर्ष अक्टूबर-नवम्बर मास में एक तीन दिवसीय सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें सभी छात्राएं भाग लेती है। सभी संकाय की छात्राओं को चार क्लब (रैड, ब्लयू, ग्रीन एवं यैलो रिबन) में बांट दिया जाता है तथा इन चारों क्लब के बीच पारम्परिक खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतिस्पधाएं आयोजित की जाती है। खेलकूद में रस्साकशी, चम्मच रेस, तीन टांग रेस व म्यूजिकल चेयर रेस जैसी खेले आयोजित की जाती है। सांस्कृतिक गतिविधियों में अन्ताक्षरी, एकल व समूह नृत्य, नाटक, गीत गायन, वाद-विवाद, पोस्टर निर्माण, सांस्कृतिक झांकी इत्यादि। विजेता छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु वार्षिक कार्यक्रम में पुस्कृत किया जाता है।